सुकरात की गिनती विश्व के महानतम दार्शनिको में की जाती है और उनकी द्वारा लिखी और दिए गये बहुत अधिक व्याख्यान आज सुरक्षित नहीं है क्योंकि उन्हें लिपिबद्ध तरीके से रखा नहीं गया था जैसे कि बुद्ध के शिक्षाओ के विषय में में उनके अनुयायियों ने किया | लेकिन फिर भी कुछ लेख उपलब्ध है तो चलिए सुकरात के कुछ अनमोल hindi quotes के बारे में पढ़ते है इनके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप wikipedia जा सकते है -
Socrates quotes in hindi
Quote 1 : The only true wisdom is in knowing you know nothing.
In Hindi : सच्ची ज्ञानता वही है जब आप जानते हो कि आप कुछ नहीं जानते |
Socrates सुकरात
[caption id="attachment_109" align="alignleft" width="225"]

Quote 2 : By all means, marry. If you get a good wife, you'll become happy; if you get a bad one, you'll become a philosopher.
In Hindi : गौर करे कि अगर आपको एक अच्छी पत्नी मिलती है तो आप खुश होते है और अगर नहीं तो आप दार्शनिक हो जाते है |
Socrates सुकरात
Quote 3 : Beware the barrenness of a busy life.
In Hindi : एक व्यस्त जीवन की दरिद्रता से बेखबर मत रहिये |
Socrates सुकरात
Quote 4 : Wisdom begins in wonder.
In Hindi : बुद्धिमता एक आश्चर्य की शुरुआत करती है |
Socrates सुकरात
Quote 5 : The way to gain a good reputation is to endeavor to be what you desire to appear.
In Hindi : एक अच्छी प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए जो आप बनना चाहते है उसके लिए प्रयास करें |
Socrates सुकरात
Quote 6 : To know, is to know that you know nothing. That is the meaning of true knowledge.
In Hindi : अगर आप ये जानते है कि आप कुछ नहीं जानते तो यही असली बुद्धिमता है |
Socrates सुकरात
Quote 7 : He is richest who is content with the least, for content is the wealth of nature.
In Hindi : संतुष्टि जीवन का धन है अगर आप थोड़े में संतुष्ट है तो आप सबसे अमीर है |
Socrates सुकरात
Quote 8 : Our prayers should be for blessings in general, for God knows best what is good for us.
In Hindi : हमारी प्रार्थनाएं सामान्य रूप से आशीर्वाद हो सकती है पर भगवान् जानता है हमारे लिए सबसे बेहतरीन क्या है |
Socrates सुकरात
Quote 9 : I am the wisest man alive, for I know one thing, and that is that I know nothing.
In Hindi : मैं अकेला जीवित आदमी हूँ जो बुद्धिमान है और मैं यह भी जानता हूँ कि मैं कुछ नहीं जानता |
Socrates सुकरात
Quote 10 : True knowledge exists in knowing that you know nothing.
In Hindi : सच्चा ज्ञान उसी में अस्तित्व रखता है कि आप ये जान लें कि आप कुछ नहीं जानते |
Socrates सुकरात
Quote 11 : An honest man is always a child.
In Hindi : एक ईमानदार आदमी हमेशा एक बच्चा है |
Socrates सुकरात
Quote 12: Once made equal to man, woman becomes his superior.
In Hindi : अगर एक बार औरत आदमी के बराबर हो जाये तो वो उस से प्रथम हो जाती है |
Socrates सुकरात
Quote 13 : Worthless people live only to eat and drink; people of worth eat and drink only to live.
In Hindi : बेकार लोग केवल खाने और पीने के लिए जीते है जबकि अच्छे लोग केवल जीने के लिये खाते है और पीते है |
Socrates सुकरात
Quote 14 : He is a man of courage who does not run away, but remains at his post and fights against the enemy.
In Hindi : साहसी आदमी भागते नहीं है मुसीबत से वो बने रहे है और लड़ते है अपने दुश्मनों से |
Socrates सुकरात
Quote 15 : Be slow to fall into friendship; but when thou art in, continue firm and constant.
In Hindi : किसी को मित्र बनाने में जल्दबाजी नहीं करें लेकिन अगर आप मित्रता में होते है तो इसे हमेशा के लिए बनाये रखें |
Socrates सुकरात
Note: Despite taking utmost care there could be some mistakes in Hindi Translation of Socrates Quotes .
नोट : सभी अनमोल विचारों के हिंदी अनुवाद में सावधानी बरती गयी है लेकिन फिर भी किसी भी भाषा और सवांद का पूर्णत उन्ही भावनाओं के साथ किसी दूसरी भाषा में अनुवाद कर पाना संभव नहीं होता इसलिए किसी भी तरह की व्याकरण और भाषाई अशुद्धता के लिए हमारी वेबसाइट और अनुवादक जिम्मेदार नहीं होंगे |
Request : Let us know if you have any questions, or if you have any other suggestions about Socrates Hindi Qutoes . Feel free to use our comments section below !
निवेदन : कृपया अपने कॉमेंट्स के माध्यम से बताएं कि सुकरात के विचारों का हिंदी अनुवाद आपको कैसा लगा और हमारी वेबसाइट से हिंदी में अपडेट पाने के लिए आप फ्री ईमेल सब्सक्रिप्शन ले सकते है और हमारे गूगल पेज को भी लाइक कर सकते है |
0 comments:
Post a Comment