चाणक्य भारत के महानतम माने जाने वाले मोर्य काल के राजा अशोक के समय में उनके दरबार में थे उन्होंने उनके पिता बिन्दुसार और उनसे पहले भी चन्द्रगुप्त के शासन काल में उनके दरबार में सेवा दी थी और वो एक कुशल अध्यापक , दार्शनिक और विचारक थे उन्होंने कमाल के कारनामे किये है और उनकी शिक्षाएं आज भी उतनी ही लाभप्रद है तो चलिए उनके कुछ hindi quotes पढ़ते है और साथ ही आप उनके बारे में अधिक जानकारी के लिए wikipedia जा सकते है |
Chanakya quotes in hindi
Quote 1 : The fragrance of flowers spreads only in the direction of the wind. But the goodness of a person spreads in all directions.
In Hindi :फूलो की खुशबू केवल उसी दिशा में जाती है जिधर हवा का रुख है लेकिन एक आदमी की महानता चारो दिशाओं में होती है |
Chanakya चाणक्य
[caption id="attachment_106" align="alignleft" width="185"]

Quote 2 : Education is the best friend. An educated person is respected everywhere. Education beats the beauty and the youth.
In Hindi : ज्ञान आपका सबसे अच्छा मित्र है और ज्ञानी आदमी का हर कोई सम्मान करता है और यह आपकी खूबसूरती और जवानी से भी अधिक महत्वपूर्ण है |
Chanakya चाणक्य
Quote 3 : A good wife is one who serves her husband in the morning like a mother does, loves him in the day like a sister does and pleases him like a prostitute in the night.
In Hindi : एक अच्छी पत्नी हमेशा अपने पति से सुबह माँ की तरह व्यवहार करती है दिन में एक बहिन की तरह देखभाल करती है और रात को एक वेश्या की तरह उसे खुश रखती है |
Chanakya चाणक्य
Quote 4 : Once you start a working on something, don't be afraid of failure and don't abandon it. People who work sincerely are the happiest.
In Hindi : जब आप किसी चीज़ पर काम करते है तो असफल होने से मत डरिये या इसे बीच में मत छोडिये क्योंकि जो लोग तरीके से अपना काम आराम से करते रहते है वो ही खुश होते है |
Chanakya चाणक्य
Quote 5 : A man is born alone and dies alone; and he experiences the good and bad consequences of his karma alone; and he goes alone to hell or the Supreme abode.
In Hindi : एक आदमी ने अकेले ही जन्म लिया है और अकेले ही उसे मरना है और जो वह सुख और दुख यनान प्राप्त करता है वो उसके ही कर्मो का फल है वह अकेला ही नरक या स्वर्ग में जायेगा |
Chanakya चाणक्य
Quote 6 : A person should not be too honest. Straight trees are cut first and honest people are screwed first.
In Hindi : एक आदमी को जरुरत से अधिक ईमानदार नहीं होना चाहिए क्योंकि सीधे पेड़ ही सबसे पहले काटे जाते है ठीक उसी तरह ईमानदार व्यक्ति भी उसी तरह मुसीबत में फसते है |
Chanakya चाणक्य
Quote 7 : The serpent, the king, the tiger, the stinging wasp, the small child, the dog owned by other people, and the fool: these seven ought not to be awakened from sleep.
In Hindi : सांप, राजा, बाघ, ततैया, छोटे बच्चे, कुत्ते जो दुसरे के है और मूर्ख इन सात चीजों को नींद से नहीं जगाना चाहिए ।
Chanakya चाणक्य
Quote 8 : God is not present in idols. Your feelings are your god. The soul is your temple.
In Hindi : भगवान मूर्ति में मौजूद नहीं है क्योंकि आपकी भावनाएं आपका भगवान् है और आपकी आत्मा आपका मंदिर है |
Chanakya चाणक्य
Quote 9 : A man is great by deeds, not by birth.
In Hindi : एक आदमी कर्मों के द्वारा महान होता है, न कि जन्म से महान है।
Chanakya चाणक्य
Quote 10 : Even if a snake is not poisonous, it should pretend to be venomous.
In Hindi : भले ही सांप जहरीला नहीं है लेकिन फिर भी इसे उसी गंभीरता के साथ लिया जाना चाहिए |
Chanakya चाणक्य
Quote 11 : The world's biggest power is the youth and beauty of a woman.
In Hindi : दुनिया की सबसे बड़ी ताकत एक महिला की खूबसूरती है और नौजवान है |
Chanakya चाणक्य
Quote 12 : Purity of speech, of the mind, of the senses, and of a compassionate heart are needed by one who desires to rise to the divine platform.
In Hindi : एक व्यक्ति जो आत्मिक तौर पर आगे बढ़ना चाहता है उसमे उसकी भाषा के साथ साथ उसकी इन्द्रिया और एक स्नेहपूर्ण मन होता है |
Chanakya चाणक्य
Quote 13 : There is some self-interest behind every friendship. There is no friendship without self-interests. This is a bitter truth.
In Hindi : किसी भी दोस्ती में कुछ न कुछ स्वार्थ होता ही है उसके बिना दोस्ती का अस्तित्व नहीं है |
Chanakya चाणक्य
Quote 14 : He who lives in our mind is near though he may actually be far away; but he who is not in our heart is far though he may really be nearby.
In Hindi : जो हमारे दिल के करीब है वो दूर होके भी पास होता है लेकिन जो हमारे दिल में नहीं है वो हमसे पास होकर भी दूर होता है |
Chanakya चाणक्य
Quote 15 : As soon as the fear approaches near, attack and destroy it.
In Hindi : जब भी डर आपके करीब आये इस पर ध्यान दें और इसे खत्म कर दें |
Chanakya चाणक्य
Note: Despite taking utmost care there could be some mistakes in Hindi Translation of Chanakya Quotes .
नोट : सभी अनमोल विचारों के हिंदी अनुवाद में सावधानी बरती गयी है लेकिन फिर भी किसी भी भाषा और सवांद का पूर्णत उन्ही भावनाओं के साथ किसी दूसरी भाषा में अनुवाद कर पाना संभव नहीं होता इसलिए किसी भी तरह की व्याकरण और भाषाई अशुद्धता के लिए हमारी वेबसाइट और अनुवादक जिम्मेदार नहीं होंगे |
Request : Let us know if you have any questions, or if you have any other suggestions about Chanakya Hindi Qutoes . Feel free to use our comments section below !
निवेदन : कृपया अपने कॉमेंट्स के माध्यम से बताएं कि चाणक्य के अनमोल विचारों का हिंदी अनुवाद आपको कैसा लगा और हमारी वेबसाइट से हिंदी में अपडेट पाने के लिए आप फ्री ईमेल सब्सक्रिप्शन ले सकते है और हमारे गूगल पेज को भी लाइक कर सकते है |
0 comments:
Post a Comment