Friday, August 28, 2015

माँ के लिए कुछ अनमोल विचार जानिए

Posted by Anonymous
माँ शब्द ही खुद में बहुत कुछ महत्व लिए हुए है और इसके लिए किसी भी परिभाषा की जरुरत नहीं है चलिए जानते है कुछ महान लोगो का इस पर क्या कहना है कुछ hindi quotes के माध्यम से -

best hindi quotes on mother


Quote 1 : We are born of love; Love is our mother.

In Hindi : हम प्यार से पैदा होते है और प्यार हमारी माँ होती है |

Rumi




[caption id="attachment_142" align="alignleft" width="300"]mother-hindi-quotes-300x225 mother[/caption]

Quote 2 : All that I am, or hope to be, I owe to my angel mother.

In Hindi : जो कुछ भी मैं हूँ और जो मैं होऊंगा वो मैं अपनी प्यारी माँ की वजह से हूँ |

Abraham Lincoln


Quote 3 : No man succeeds without a good woman behind him. Wife or mother, if it is both, he is twice blessed indeed.

In Hindi : हर इन्सान की सफलता के पीछे एक महिला होती है या तो उसकी बीवी या उसकी माँ और अगर दोनों है तो वो इन्सान दुगुने आशीर्वाद के साथ होता है |

Godfrey Winn


Quote 4 : Expectation is the mother of all frustration.

In Hindi : अपवाद हर तरह की निराशा की माँ है |

Antonio Banderas


Quote 5 : Life began with waking up and loving my mother's face.

In Hindi : जिन्दगी की शुरुआत जागने के साथ और मेरी माँ के चेहरे को देखने से हुई थी |

George Eliot


Quote 6 : Diligence is the mother of good luck.

In Hindi : मेहनत आपकी अच्छी किस्मत की माँ है |

Benjamin Franklin


Quote 7 : I think God made a woman to be strong and not to be trampled under the feet of men. I've always felt this way because my mother was a very strong woman, without a husband.

In Hindi : मुझे लगता है भगवान् ने एक महिला को बहुत मजबूत बनाया है और वो नहीं चाहते कि वो एक आदमी के पैरो में हो | मुझे हमेशा ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि मेरी माँ बहुत मजबूत महिला थी वो भी अपने पति के बिना |

Little Richard


Quote 8 : The greatest destroyer of peace is abortion because if a mother can kill her own child, what is left for me to kill you and you to kill me? There is nothing between.

In Hindi : सबसे बड़ी विडंबना है गर्भपात क्योंकि ऐसे में एक माँ अपने बच्चे को मारती है जबकि अगर ऐसा होता है तो मुझे आपको और आपको मुझे मारने में तो गलत ही क्या है |

Mother Teresa


Quote 9 : It is not ignorance but knowledge which is the mother of wonder.

In Hindi :  यह अज्ञान नहीं है ज्ञान है जानना कि आश्चर्य की माँ कौन है |

Joseph Wood Krutch


Quote 10 : I dress in a sophisticated and classy way - I always dress in a way I know my mother wouldn't be embarrassed to see.

In Hindi : मैं हमेशा सलीके से कपडे पहनती हूँ क्योंकि मैं जानती हूँ मेरी माँ को इस से असहज महसूस नहीं होगा

Jessie Ware


Quote 11 : At the end of the day, don't forget that you're a person, don't forget you're a mother, don't forget you're a wife, don't forget you're a daughter.

In Hindi :  दिन के अंत में कभी यह मत भूलिए आप एक व्यक्ति है , एक माँ है , एक बेटी है और एक पत्नी भी है |

Indra Nooyi


Quote 12: A good wife is one who serves her husband in the morning like a mother does, loves him in the day like a sister does and pleases him like a prostitute in the night.

In Hindi :  एक अच्छी पत्नी अपने पति को सुबह एक माँ की तरह और दिन में बहन की तरह और रात में एक वेश्या की तरह व्यवहार करके खुश रखती है |

Chanakya


Quote 13 : A people's relationship to their heritage is the same as the relationship of a child to its mother.

In Hindi : जिस तरह से लोगो का सांस्कृतिक विरासत से जुडाव होता है |

John Henrik Clarke


Quote 14 :  My mother taught me to treat a lady respectfully.

In Hindi : मेरी माँ ने मुझे महिलाओं के साथ इज्जत से पेश आना सिखाया है |

Chris Brown


Quote  15 : The most important thing a father can do for his children is to love their mother.

In Hindi :  सबसे अधिक महत्वपूर्ण जो एक पिता अपने बच्चो के लिए कर सकता है वो है उनकी माँ को प्यार करना |

Theodore Hesburgh


Note: Despite taking utmost care there could be some mistakes in Hindi Translation of Mother Quotes .

नोट : सभी अनमोल विचारों के हिंदी अनुवाद में सावधानी बरती गयी है लेकिन फिर भी किसी भी भाषा और सवांद का पूर्णत उन्ही भावनाओं के साथ किसी दूसरी भाषा में अनुवाद कर पाना संभव नहीं होता इसलिए किसी भी तरह की व्याकरण और भाषाई अशुद्धता के लिए हमारी वेबसाइट और अनुवादक जिम्मेदार नहीं होंगे |

Request : Let us know if you have any questions, or if you have any other suggestions about mother Hindi Qutoes .  Feel free to use our comments section below !

निवेदन : कृपया अपने कॉमेंट्स के माध्यम से बताएं कि माँ पर  अनमोल विचारों का हिंदी अनुवाद आपको कैसा लगा और हमारी वेबसाइट से हिंदी में अपडेट पाने के लिए आप फ्री ईमेल सब्सक्रिप्शन ले सकते है और हमारे गूगल पेज को भी लाइक कर सकते है |

 Image Credit 

 

5 comments: